लोकनायक को जेपी के संपूर्ण-सेनानियों ने जयंती पर याद किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। “क्रांति का लक्ष्य अब तक पूर्ण नहीं हुए। जिस वंशवाद व परिवारवाद के विरूद्ध लोक नायक ने सम्पूर्ण क्रांति का शंखनाद किया आज वही स्वयंभू समाजवादी अवसरवादी राजनीति के तहत देश व राष्ट्र में जाति, धर्म व साम्प्रदायिक का विष वक्ष लगा रहे है।” उक्त बातें पूर्व सैनिक, जेपी- सेनानी व कंस दियारा निवासी ठाकुर तेज नारायण सिंह ने कहीं। दिघवारा पीएचसी परिसर में जेपी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चंद्रशेखर आजाद, कृष्ण कुमार गांधी, प्रेम कुमार सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह, बमबम सिंह, रामबिहारी सिंह, नागेश्वर सिंह ‘ नेताजी’ आदि ने कहा कि संपूर्ण क्रांति अभी अधूरी है, पुनः क्रांति जरूरी है। यह क्रांति अवसवादिता व छद्म पंथनिरपेक्षता जनित राजनीतिक दलों के विरूद्ध आवाज उठाना आज की आवश्यकता है। उधर छपरा शहर के रामनगर स्थित शिव उत्सव वाटिका में लोक नायक जय प्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर ऐंकर चंदन प्रताप सिंह सहित कई मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा