सेवानिवृत्त शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल कुलपति से मिला
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सोमवार को लगभग एक दर्जन सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल प्रो डी. पी. सिन्हा के नेतृत्व में कुलपति से मिलकर आग्रह किया कि सेवा निवृत्त शिक्षकों का पेंशन, ग्रेच्युटी, एरियर आदि सभी प्रकार के बकाया राशि को यथाशीघ्र भुगतान का आग्रह किया। कुलपति प्रो. फ़ारुक़ अली ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को आश्वासन दिया कि शीघ्र-अतिशीघ्र भुगतान किया जाएगा। कुलपति की अध्यक्षता में हो रही बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों के अतिरिक्त वित्त सलाहकार राकेश कुमार मेहता, कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण, सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल व सुनील कुमार उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि कुलपति से मिलने आये सभी शिक्षकों की उम्र अस्सी वर्ष के ऊपर हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा