सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की हुई मौत, सड़क जाम
- छपरा से लौट रहे तभी अज्ञात बोलरो ने मारी ठोकर, अब घर में कोई कमाने वाला नहीं
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा मेहिया के समीप ओवरब्रिज के समीप सोमवार की रात्रि सड़क हादसे मे दो सगे भाईयों की मौत हो गई। दोनो मृतक भाई छपरा शहर में मजदूरी कर बाइक से अपने घर गड़खा के फतनपुर लौट रहे थे। मृतकों में फतनपुर गाँव निवासी राघो राय के 34 वर्षीय पुत्र अनील राय और 33 वर्षीय पुत्र सुनील राय शामिल है। मृतक अनील राय नेवाजी टोला पेट्रोल पंप पर मजदूरी करता था और सुनील राय छपरा मे किसी दवा दुकान पर कार्य करता था। अधिकांश दोनों भाई एक ही बाइक से छपरा मजदूरी करने जाते थे और साथ ही वापस लौटते थे। सोमवार की रात्रि भी दोनों भाई बाइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी महम्मदा मेहीया ओवरब्रिज के समीप बोलरो ने ठोकर मार दी। जिससे इनकी बाइक ब्रिज के बगल वाला रेलिंग मे टकरा गया। एक की वही मौत हो गयी,जबकी दुसरे भाई की मौत छपरा सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गया। इस घटना से गुस्साये ग्रामीण ने छपरा गड़खा मुख्य मार्ग स्थित भैसमारा के समीप सड़क जाम करते हुए सरकारी मुआवज़े की माँग करने लगे। जिसपर अचंलाधिकारी मो ईस्माइल और जनप्रतिनिधि और कुछ लोगों के समझाने बुझाने के बाद जाम हटा। जाम करीब एक घंटे तक रहा अचंलाधिकारी मो इस्माइल ने सामुहिक दुर्घटना आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मृतकों के परिजनों चार चार लाख रुपये देने की बाते कही। साथ कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत बीस बीस हजार रुपये सहायता राशि दिया गया। इस घटना को लेकर पिता राघो राय, मृतक के पत्नी सरिता देवी ,संध्या देवी पुत्र अनुप विशाल, रौशन, चंचल सहित परिवार का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ।
परिजनों पर टूटा गम का पहाड़,अब कमाने वाला कोई नहीं
फतनपुर एक साथ दो दो भाइयों की अर्थी उठने की घटना ने आसपास के ग्रामीणों को हृदय विदीर्ण कर दिया। सभी लोग घटना से मर्माहत थे। दोनों भाइयों की पत्नी अपने बच्चे का पालन पोषण एवं पढ़ाई की चिंता को लेकर बार-बार बेहोश हो रही थी। बूढ़े पिता राघो राय के आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रही थी। मां भी रो-रो कर बेशुध हो जा रही थी। छोटे- छोटे बच्चों को समझ में नहीं आ रहा था। आखिर ये लोग इसलिए रो रहे हैं। सुनील राय और अनिल राय काम करके अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करते थे।उनकी मौत परिवार के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा