सेवानिवृत्त शिक्षकों के विदाई समारोह कर दिया गया सम्मान
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। देवराहा बाबा श्रीधर दास इंटर महाविद्यालय कदना में मंगलवार को संस्कृत के व्याख्याता प्रो राजेन्द्र राय और रसायन शास्त्र के प्रो नरेन्द्र कुमार सिंह का सेवानिवृत्त होने के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो शिवकुमार ने एवं मंच संचालन उमेश प्रसाद ने किया। प्राचार्य प्रो शिव कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में इन दोनों शिक्षकों का बहुमूल्य योगदान है। संस्थापक सन्त श्रीधर दास जी महाराज के शिष्य मुरारी स्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पूज्य गुरुदेव श्रीधर बाबा ने भिक्षाटन के 4 दशक पहले 3- 3 महाविद्यालय का निर्माण करके शिक्षा का अलख जगाया। जहां पर ग्रामीण क्षेत्र के लाखों बच्चे बच्चियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश के क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं। इस कार्य में शिक्षकों अपना जीवन लगा दिया। जिसे भुलाया नहीं जा सकता। विजय कुमार सिंह, प्रो सुनील कुमार राय, भागीरथ प्रसाद यादव कौशल किशोर कौशिक, अशोक कुमार सिंह, जयप्रकाश नारायण, जय प्रकाश राय, विनोद कुमार, मो असलम, जैनेंद्र कुमार सुनील प्रसाद राय, जयनाथ राय, विजय राय, शशि कुमार, राजु आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा