पुलिस बलों की मौजूदगी में फोर लेन के निर्माण कार्य प्रारंभ
अनुज प्रतिक की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दिघवारा (सारण)। स्थानीय सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकर पुर में मंगलवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में छपरा हाजीपुर एक्सप्रेस वे निर्माण कम्पनी मधुकोन ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया । ज्ञात हो कि उक्त बाकर पुर मौजे में मुआवजा राशि के पेंच को लेकर ग्रामीण लम्बे समय से निर्माण कार्य को लेकर विरोध कर रहें थे। इसके कारण इस जगह सड़क के निर्माण कार्य ठप पर गया था। इस जगह पथ निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के साथ ही लोगो को जाम से मुक्ति मिलेगी साथ ही उन्हें एक नया रास्ता भी मिल जाएगा। छपरा हाजीपुर एक्सप्रेस वे का निर्माण लगभग 80 प्रतिशत पूरा होने के करीब है।और इस जगह से लोग सीधे सितलपुर तक फोर लेन के सहारे जा सकेंगे। वही दूसरी ओर दिघवारा के हराजी से लेकर छपरा तक भी निर्माणाधीन सरक का अधिकांश हिस्सा पूर्ण हो चुका ओर जल्द ही लोगो को फोर लेन पर सवारी करने का सपना पूरा हो सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से निर्माण कम्पनी के जी एम मोबसिर साबरी सम्पर्क पदाधिकारी रत्नेश रतन के अलावे सोनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एस आई बबन प्रसाद, ए एस आई उपेन्द्र सिह, के अलावे दर्जनों आई टी बी पी जवान शमिल थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा