गांधीवादी नेता विजय कुमार के निधन पर राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया शोकव्यक्त
छपरा(सारण)। बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक शोकसभा आयोजित कर गांधीसेवा आश्रम, जलालपुर के संस्थापक महान गांधीवादी विचारक विजय कुमार सिंह के निधन पर शोक सभा कर भावभीनीश्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञात हो कि विजय बाबू एक गांधीवादी विचारक होने के साथ ही समाजवादी सोच के अग्रदूत थे। जिन्होंने सारा जीवन समाज की बेहतरी के लिए समर्पित कर दिया था। अपने अथक प्रयास से गांधी सेवाश्रम की स्थापना कर समाज के पीड़ित पक्षों के लिए काम करते रहे। एक तरह से इन्होंने सामाजिक कार्यों के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया था। शोकव्यक्त करनेवालों मे बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू, महासचिव तसौवर हुसैन, राज्य सचिव सुनील तिवारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह सहित जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव, सचिव मंजीत कु. तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह चुन्न, अमीत प्रकाश गिरि उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी, संजीव श्री्वास्तव आदि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शोकव्यक्त किया है एवं उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प दोहराया है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश