बाढ़ के पानी से घिरे भटगाई के लोगों के लिए अभी भी मुश्किलों का दौर
- बाढ़ के कारण संपर्क सड़के हुई क्षतिग्रस्त, जनप्रतिनिधियों ने मरम्मती की, की मांग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के भटगाई पंचायत में अभी भी मुश्किलों का दौरा जारी है, बाढ़ के कारण उत्पन्न समस्या अभी भी बनी हुई है। बाढ़ के कारण कई संपर्क सड़क क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अभी भी बाढ़ के पानी का तेज बहाव और सड़कों में कटाव जारी है। जिस कारण सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जहां अभी भी बाढ़ का पानी जमा हुआ है। जिस कारण उक्त पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय व अन्य कार्यों के लिए बाजार आने जाने में काफी कठिनाइयों हो रही है। लोग आवश्यक कार्यो के लिए प्राइवेट नाव के सहारे पैसे देकर अपने दिनचर्या का कार्य कर रहे हैं। बाढ़ के पानी की वजह से मंझोपुर से मोलनापुर हिन्द केसरी बांध का रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। मंझोपुर से संग्रामपुर बांध पर जाने वाली सड़क तथा मध्य विद्यालय हिन्दी से मध्य विद्यालय उर्दू भटगाई पूरब टोला से दक्षिण टोला जाने वाली सड़कें कई जगह टूट गई हैं। सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं जिसमें बाढ़ का पानी अभी भी लगा हुआ है। लोग आवश्यक कार्य के लिए रसीदपुर-टीकमपुर के रास्ते आ रहे हैं। उक्त रास्ते में भी लगभग दो से तीन फीट पानी लगा हुआ है। उस रास्ते पर बाइक व साइकिल चलाना मुश्किल है, फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर उक्त रास्ते से आवागमन कर रहे हैं। फिलहाल उक्त पंचायत में बाढ़ के कारण सभी संपर्क सड़क क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसे स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने मरम्मत कराकर आवागमन सुचारू कराने की मांग की है। तरैया पूर्वी भाग के जीप सदस्य प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, तरैया सरपंच संघ संरक्षक सुनील तिवारी, समाजसेवी व भाजपा नेता राजा सिंह ने स्थानीय प्रशासन से पंचायत के क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ