अमनौर एसबीआई बैक में उचकों ने एक खाताधारी से 40 हजार रुपया उड़ाया
अमनौर(सारण)। भारतीय स्टेट बैंक के अमनौर शांखा में ब्लेड मारकर एक खाताधारी से उचको ने 40 हजार रुपया झपट कर भाग गये। घटना मंगलवार की है। पीड़ित खाताधारी मकेर थाना क्षेत्र के लाल बाबू सिंह के पुत्र अमरेश कुमार बताया जाता है। घटना पश्चात पीड़ित ने बैंक मैनेजर व पुलिस को सूचना दिया। थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम ने बैंक पहुँच मामले का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी का फुटेज खंगाला, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बैंक से40 हजार रुपया का निकासी करने के बाद काउंटर पर केसीसी कराने के लिए खड़े थे। पॉलीथिन में पैसा लपेटकर हाथ मे रखे थे। इतने में ही भीड़ का सहारा लेकर उच्चको ने ब्लेट मारकर पैसा झपट लिया। उसका पीछा करने की कोशिश किया कि भीड़ का सहारा लेकर फरार हो चला। उन्होंने बताया कि घर के आवश्यक कार्य को लेकर पैसा का निकासी किया था। परंतु उच्चको ने उसे उड़ा लिया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे से उच्चके की पहचान करने की कोशिश जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया घटना की जांच की जा रही है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश