अमनौर एसबीआई बैक में उचकों ने एक खाताधारी से 40 हजार रुपया उड़ाया
अमनौर(सारण)। भारतीय स्टेट बैंक के अमनौर शांखा में ब्लेड मारकर एक खाताधारी से उचको ने 40 हजार रुपया झपट कर भाग गये। घटना मंगलवार की है। पीड़ित खाताधारी मकेर थाना क्षेत्र के लाल बाबू सिंह के पुत्र अमरेश कुमार बताया जाता है। घटना पश्चात पीड़ित ने बैंक मैनेजर व पुलिस को सूचना दिया। थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम ने बैंक पहुँच मामले का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी का फुटेज खंगाला, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बैंक से40 हजार रुपया का निकासी करने के बाद काउंटर पर केसीसी कराने के लिए खड़े थे। पॉलीथिन में पैसा लपेटकर हाथ मे रखे थे। इतने में ही भीड़ का सहारा लेकर उच्चको ने ब्लेट मारकर पैसा झपट लिया। उसका पीछा करने की कोशिश किया कि भीड़ का सहारा लेकर फरार हो चला। उन्होंने बताया कि घर के आवश्यक कार्य को लेकर पैसा का निकासी किया था। परंतु उच्चको ने उसे उड़ा लिया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे से उच्चके की पहचान करने की कोशिश जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया घटना की जांच की जा रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि