दो धुर जमीन कह कर धोखे से महिला से सम्पूर्ण संपत्ति रजिस्ट्री करवाया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया गांव में एक महिला से दो धुर जमीन लिखवाने की बात कह कर उसके हिस्से की संपूर्ण जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में तरैया गांव निवासी स्वर्गीय देवनाथ सिंह की इकलौती पुत्री किरण देवी ने स्थानीय थाने में एक शिकायती पत्र देकर धोखाधड़ी पूर्वक जमीन लिखा लेने का आरोप लगाया है, तथा कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पीड़िता ने अंचलाधिकारी तरैया को भी एक लिखित शिकायती पत्र देकर उक्त जमीन की रजिस्ट्री धोखाधड़ी पूर्वक कराये जाने की बात बताते हुए जमीन की दाखिल खारिज पर रोक लगाने का आग्रह किया है। पीड़िता द्वारा दिये गये शिकायती पत्र के आलोक में स्थानीय पुलिस मामले की में जुटी हुई है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि