दो धुर जमीन कह कर धोखे से महिला से सम्पूर्ण संपत्ति रजिस्ट्री करवाया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया गांव में एक महिला से दो धुर जमीन लिखवाने की बात कह कर उसके हिस्से की संपूर्ण जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में तरैया गांव निवासी स्वर्गीय देवनाथ सिंह की इकलौती पुत्री किरण देवी ने स्थानीय थाने में एक शिकायती पत्र देकर धोखाधड़ी पूर्वक जमीन लिखा लेने का आरोप लगाया है, तथा कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पीड़िता ने अंचलाधिकारी तरैया को भी एक लिखित शिकायती पत्र देकर उक्त जमीन की रजिस्ट्री धोखाधड़ी पूर्वक कराये जाने की बात बताते हुए जमीन की दाखिल खारिज पर रोक लगाने का आग्रह किया है। पीड़िता द्वारा दिये गये शिकायती पत्र के आलोक में स्थानीय पुलिस मामले की में जुटी हुई है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश