गांधीवादी नेता विजय कुमार के निधन पर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया शोकव्यक्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर (सारण)। बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक शोकसभा आयोजित कर गांधीसेवा आश्रम ,जलालपुर सारण के संस्थापक महान गांधीवादी विचारक विजय कुमार सिंह के निधन पर शोक सभा कर भावभीनीश्रद्धांजलि अर्पित की गई।ज्ञात हो कि विजय बाबू एक गांधीवादी विचारक होने के साथ ही समाजवादी सोच के अग्रदूत थे। जिन्होंने सारा जीवन समाज की बेहतरी के लिए समर्पित कर दिया था।अपने अथक प्रयास से गांधी सेवाश्रम की स्थापना कर समाज के पीड़ित पक्षों के लिए काम करते रहे।एक तरह से इन्होंने सामाजिक कार्यों के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया था। शोकव्यक्त करनेवालों मे बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू,महासचिव तसौवर हुसैन,राज्य सचिव सुनील तिवारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह,सहित सारण जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव,सचिव मंजीत कु. तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह चुन्न,अमीत प्रकाश गिरि उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी,संजीव श्री्वास्तव आदि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शोकव्यक्त किया है एवं उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प दोहराया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा