एकमा में किसी भी पूजा समिति को नहीं मिलेगा लाइसेंस: बीडीओ
- कोविड -19 को लेकर प्रावधानों के साथ मनेगी दुर्गा पूजा
एकमा (सारण)। इस बार शारदीय नवरात्रि/दशहरा के दौरान कोविड -19 को लेकर जारी किए गए प्रावधानों के साथ मनेगी दुर्गा पूजा आयोजित होगी। किसी भी पूजा समिति को लाइसेंस नहीं मिलेगा। यह बात नगर पंचायत के सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ डॉ. कुंदन ने कही। इस दौरान विधानसभा चुनाव को भी शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने में सहयोग करने सहित मतदान में निश्चित रुप से अपने मताधिकार का प्रयोग हर मतदाता को करने की अपील की गई। बैठक में सीओ सुश्री कुमारी सुषमा, नगर पंचायत के ईओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, डॉ. नीरज दुबे, डॉ. लालबाबू तिवारी, गणेश प्रसाद, वीरेंद्र यादव, शंकर दयाल राय, सत्येंद्र प्रसाद, राजकिशोर सिंह, भरत सिंह, भरत प्रसाद, सुनील रस्तोगी, चैतेंद्रनाथ सिंह, भोला शर्मा, डॉ. परशुराम शर्मा के अलावा त्रिस्तरीय पंचायत व नगर जनप्रतिनिधि सहित सभ्रांत नागरिक शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा