सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। रविवार की देर शाम पानापुर सारंगपुर डाकबंगला घाट मार्ग पर भोरहा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मंगलवार की रात पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृत युवक भोरहा गांव निवासी राजकुमार राम का 42 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न राम बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर शाम वह बाइक से पानापुर से अपने घर आ रहा था। इसी दौरान भोरहा चंवर में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क में बने गड्ढे के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी। इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले गये थे जहां ईलाज के दौरान मंगलवार की रात उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक पांच भाईयों में सबसे बड़ा तथा परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। खबर मिलते ही पूर्व मुखिया सभापति राय, वार्ड सदस्य भूलन राम, जिला परिषद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह आदि मृतक के घर पहुँचे एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी