आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाला मतदाता जागरूकता अभियान
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक(सारण)। थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बाल विकास परियोजना कार्यालय के दिशा निर्देश के आलोक में महिला पर्यवेक्षिका द्वारा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चैनपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवा, मध्य विद्यालय नवादा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, प्रीति कुमारी एवं सृष्टि कुमारी द्वारा सभी विद्यालयों पर विद्यालय के आस पास के बच्चों के साथ आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं विद्यालय के शिक्षण कार्य में लगे शिक्षकों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई क्योंकि लोकसभा चुनाव में इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने कम मत का प्रयोग किया था इसके चलते इन केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता जागरूक होकर मतदान में भाग ले इसको लेकर रैली में अलग-अलग तरीकों का प्रयोग किया गया है जिससे मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा हों। जागरूक रैली में वोटरों को पहले मतदान फिर जलपान के लिए प्रेरित किया गया।


More Stories
डीएम ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत