टिकट लेकर लौटने पर बनियापुर वीआईपी प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक तरैया मोड़ पर जिला जदयू महासचिव गौतम सिंह के कार्यालय पर भाजपा के सहयोगी वीआइपी पार्टी का बनियापुर विधानसभा से सिबल लेकर पटना से मशरक पहुंचे बनियापुर से वीआइपी (एनडीए) प्रत्याशी विरेन्द्र ओझा का स्थानीय तरैया मोड़ पर जोरदार स्वागत किया गया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह की अगुआई में जदयू एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।मौके पर प्रदेश जदयू सलाहकार समिति के सदस्य कामेश्वर सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, जिला जदयू के महासचिव गौतम सिंह, बिजय कुमार मिश्र, मुकेश कुमार मिन्टू, रामेश्वर महतो, मोसाफिर सिंह, भोला प्रसाद, मनोज कुमार तिवारी, रंजन कुमार सिंह, धर्मेन्द्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वीआइपी के सिंबल मिलने के बाद श्रीओझा जिला जदयू के महासचिव गौतम सिंह के पास थोरी देर रूकने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ पैदल बस स्टैंड महाबीर मंदिर, सिद्धिदात्री मंदिर,शिव मंदिर पहुच पूजा अर्चना की। मौके पर बनियापुर विधानसभा से भीआईपी पार्टी के उम्मीदवार विरेन्द्र ओझा ने कहा कि उन्हें बनियापुर विधानसभा के जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। यहां की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के प्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों से खुशहाल हैं। यहां की जनता ने बिहार के मुख्यमंत्री पद पर नीतीश कुमार को ही बनाएं रखने का निर्णय लिया है चुनाव तो बस औपचारिकता भर हैं।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश