जगदम महाविधालय पर चल रही बीएड परीक्षा का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। गुरुवार को जेपीयू के कुलपति डॉ फारूक अली ने जगदम महाविद्यालय पर चल रही बीएड परीक्षा का किया औचक निरीक्षण। उन्होंने परीक्षा केंद्र सम्बंधित फीडबैक लेकर उचित व्यवस्था हेतु प्राचार्य को जरूरी निर्देश दिया। परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज करते हुए सूचना चस्पाया गया है कि मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी रखें एवं अपना पेयजल लेकर आएं। परीक्षार्थी और कक्ष निरीक्षक द्वारा कोविड-19 रोकथाम सम्बंधित दिशानिर्देशो का पालन किया जा रहा है। बताते चले कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के छपरा शहर स्थित दो अंगीभूत महाविद्यालय राजेन्द्र महाविद्यालय तथा जगदम महाविद्यालय को बीएड परीक्षा केंद्र बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान कुलपति के साथ जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो के. के. बैठा, पीआरओ प्रो हरिश्चंद्र एवं सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल भी उपस्थित रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम