जगदम महाविधालय पर चल रही बीएड परीक्षा का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। गुरुवार को जेपीयू के कुलपति डॉ फारूक अली ने जगदम महाविद्यालय पर चल रही बीएड परीक्षा का किया औचक निरीक्षण। उन्होंने परीक्षा केंद्र सम्बंधित फीडबैक लेकर उचित व्यवस्था हेतु प्राचार्य को जरूरी निर्देश दिया। परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज करते हुए सूचना चस्पाया गया है कि मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी रखें एवं अपना पेयजल लेकर आएं। परीक्षार्थी और कक्ष निरीक्षक द्वारा कोविड-19 रोकथाम सम्बंधित दिशानिर्देशो का पालन किया जा रहा है। बताते चले कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के छपरा शहर स्थित दो अंगीभूत महाविद्यालय राजेन्द्र महाविद्यालय तथा जगदम महाविद्यालय को बीएड परीक्षा केंद्र बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान कुलपति के साथ जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो के. के. बैठा, पीआरओ प्रो हरिश्चंद्र एवं सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल भी उपस्थित रहे।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश