बाढ़ से ध्वस्त हुए सड़क की नहीं हुई मरम्मती, आवागमन ठप
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दिघवारा (सारण)। प्रखण्ड के रामदासचक गांव स्थित गउरा नाला पर बने दो पंचायत बरुआं तथा त्रिलोकचक को जोड़ने वाली सड़क बीते दिनों आये बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गई है जिसे अभी तक नहीं बनाया गया है जिससे आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। बता दे कि यह सड़क बीते वर्ष 2016 मे आयी भीषण बाढ़ में भी पूरी तरह टूट गई थी जिसके बाद ठेकेदार द्वारा इसे घटिया तरीके से बनाया गया था, जिसके कारण यह सड़क प्रत्येक वर्ष नीचे की ओर धंसता चला गया। वही इस बार आये बाढ़ के कारण यह सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। दोपहिया वाहन तो किसी तरह निकल जाता है मगर चारपहिया वाहन का आवागमन बिल्कुल बाधित है। बता दे कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रामदासचक गाँव मे दो पोलिंग बूथ बनाये गए है और इस दोनों बूथ पर जाने का यही एक मात्र रास्ता है। बरहाल देखना है कब तक इस सड़क की मरम्मती होती है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ