छपरा में हो रही बीएड परीक्षा में कुल 22 परीक्षार्थी हुए अनुपस्थित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा द्वारा आयोजित हो रही बीएड प्रथम सत्र 2019 – 1921 की परीक्षा में छपरा के दो परीक्षा केंद्रों पर से 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बताते चलें कि छपरा शहर में राजेंद्र महाविद्यालय एवं जगदम महाविद्यालय को उक्त परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है । राजेंद्र महाविद्यालय में 756 परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र है जिसमें गुरुवार की परीक्षा में 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा 748 उपस्थित रहे। शहर के ही जगदम महाविद्यालय छपरा परीक्षा केंद्र पर 470 परीक्षार्थियों में से 456 उपस्थित रहे तथा 14 अनुपस्थित इस तरह कुल 1226 परीक्षार्थियों में से 22 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। उक्त बातों की जानकारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ हरिश्चन्द्र ने दी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव