ट्रक के चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
थावे (गोपालगंज)। इलाज कराने जा रहे दंपति ट्रक के चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों के सहयोग एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया ।जहॉ स्थिति चिंताजनक बताई जाती है। पुलिस मौके पर पहुचकर ट्रक और बाइक को जप्त कर लिया।जबकि ड्राइवर और खलासी फरार बताए जाते है। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह बरौली थाना के नवादा गांव के लगभग 60 वर्षीय उमाशंकर भगत बाइक से अपनी पत्नी फूलमती देवी के साथ इलाज कराने मीरगंज किसी चिकित्सक के यहॉ जा रहे थे। ट्रक और बाइक दोनों एक ही दिशा से गोपालगंज के तरफ से आ रही थी।जैसे ही ट्रक और बाइक थावे बस स्टैंड पहुंचा। साइड लेने के चक्कर मे बाइक असंतुलित होकर ट्रक के अगले चक्के के चपेट में आ गया । जिससे गंभीर रूप से बाइक चालक घायल हो गया।स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।जहॉ चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति होने के कारण बेहतर इलाज के लिए घायल बुजुर्ग उमाशंकर भगत को गोरखपुर रेफर कर दिया गया।थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि ट्रक और बाइक को जप्त कर लिया गया है ।जबकि ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि ट्रक पर गिट्टी लदा हुआ है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास