गोपालपुर गांव में मारपीट के दौरान हुई मौत में दो गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
थावे (गोपालगंज)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मारपीट के दौरान बृद्ध की हुई मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष विशाल आंनद व एसआई श्याम सुंदर प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए नामजद प्राथमिकी अभियुक्त अशोक प्रसाद और रामायण प्रसाद को घर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार के दिन जेल भेज दिया गया। विदित हो कि इसके पहले भी पुलिस ने नामजद प्राथमिकी अभियुक्त सुनील प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।मौत के मामले में मृतक के परिजनों द्वारा 15 लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभी तक इस कांड में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब