बकड़ी को बचाने के क्रम में बाईक से गीरे ब्यक्ति का लगभग 1.5 लाख व फाइनेंनशियल उपक्रम हुआ गायब, अग्यात पर प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
थावे (गोपालगंज)। थाना क्षेत्र के गवन्दरी जीन बाबा के पास बकरी बचाने के क्रम में बाइक चालक असंतुलित होकर गिर पड़ा। तथा बैग में रखा हुआ एक लाख 24 हजार 833 रुपए, कंपनी का टॅबलेट, बॉयोमेटिक मशीन और आई कार्ड सहित बैग कही गुम हो गया। जिसको लेकर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि सिवान जिले के महराजगंज थाना के कसदेवरा बंगरा गांव के पवन कुमार राम गोपालगंज में भारत फाइनेंनशियल कंपनी में कार्य करते है। वे विदेशीटोला, रिखईटोला और धतीवना गांव से पैसा वसूल कर गोपालगंज जा रहे थे। वे जैसे ही गवन्दरी जीन बाबा के पास पहुचे तो बकरी को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े। तथा कंधा में टांगे हुआ बैग कही गिर पड़ा। जिसमे वसूली का एक लाख 24 हजार 833 रुपये, कंपनी का टॅबलेट, बॉयोमेटिक मशीन और आई कार्ड था। काफी खोजबीन करने के बाद भी बैग का पता नहीं चला। जिसको लेकर पवन कुमार राम ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब