नगरा पीएचसी की बंद हुई ओपीडी सेवा , जारी किया गया कंट्रोल रूम का नंबर, क्षेत्र में निकली मेडिकल टीम
राष्ट्रनायक न्यूज। नगरा
नगरा(सारण)। कोरोना वायरस के फैलते कू प्रभाव के मद्दे नजर नगरा पीएचसी एवं इसके अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्र की सभी ओपीडी सेवाएं समाप्त कर दी गई है । इस आशय की जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान नगरा पीएचसी प्रभारी डॉ महेंद्र मोहन ने बताया कि ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है तथा दो मेडिकल टीम का गठन कर के संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए क्षेत्र में मेडिकल टीम को लगा दिया गया है। वही वार्ता के क्रम में प्रभारी ने बताया कि नगरा पीएचसी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका मोबाइल नंबर 8544421831है और यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगी। पहली मेडिकल टीम में डॉक्टर चंद्र मोहन सिंह तथा फार्मासिस्ट समीरन सलेह तथा द्वितीय मेडिकल टीम में डॉक्टरों की सूची में डॉ रिजवान अहमद एवं डॉ छोटेलाल राम शामिल है। दोनो मेडिकल टीमें प्रखण्ड क्षेत्र के दर्जनों संदिग्ध मरीजो जो दूसरे प्रदेश या दूसरे देश से आए है , जाँच करने के लिए क्षेत्र में सोमबार के सुबह से निकल पड़ी है। उक्त प्रेस वार्ता में नगरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास, अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार , नगरा पीएचसी हेल्थ मैनेजर ओमप्रकाश एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा