नगरा : प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार नगरा, खैरा इत्यादि जगहों पर सुबह से ही दुकानें खुली रही। लॉक डाउन का खास असर देखने को नहीं मिला। लोगों का हुजूम बाजार पर घूमता रहा । इसी बीच प्रशासन भी हरकत में आया तथा नगरा बाजार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास , अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार तथा नगरा थाना पुलिस के पदाधिकारी घूम-घूम दुकानदारों को मना करते रहे ।दुकानें बंद कराते रहे तथा दुकानदार चूहे बिल्ली का खेल खेलते रहे एक तरफ की दुकानें बंद होती तो दूसरी तरफ की खुल जाती। अंत में पदाधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए हिदायत दिया कि यदि आप लोग अपनी दुकानें बंद नहीं रखते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी तब जाकर कुछ दुकानें बंद हुई। वही आम लोगों से भी इन पदाधिकारियों ने अपील जारी की कि आप लोग अपने घर में रहे। कोरोना वायरस से बचने के लिए। साथ ही माइकिंग व्यवस्था के द्वारा भी ध्वनि प्रसारण यंत्रों के माध्यम से ऑटो रिक्शा द्वारा प्रचार प्रसार होता रहा । कमोबेश यही हाल खैरा बाजार, पटेढ़ा बाजार एवं खुदाईबाग बाजार की रही । इस बीच खैरा थाना के तरहफ़ से भी दुकानों को बंद कराने के लिए पेट्रोलिंग होता रहा।इस दौरान मेडिकल की दुकान , किराना दुकान, फल एवं सब्जी की दुकान खुली रही । लॉक डाउन का खास असर दिखाई नहीं पड़ा । क्योंकि सड़कों पर बेतरतीब लो घूमते रहे। कोई भी अपने घर में रहने के लिए तैयार नहीं था।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम