दुर्गापूजा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
संजय पांडेय/वीरेश सिंह की संयुक्त रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड के चंदउपुर गांव स्थित काली मंदिर परिसर में दुर्गापुर को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य कलश-यात्रा निकाली गई। रंग-बिरेंगे परिधान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष व बच्चे ताजपुर, फुलवरिया आदि गाँवों से होते हुए सरयू नदी के डूमाईगढ़ घाट पर पहुंचे। जहां से आचार्य अमित तिवारी की देख-रेख में पूर्ण विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालु भक्त कलश में पवित्र जल लेकर जयकारा लगाते हुए अनुष्ठान स्थल पर रवाना हुए। जिससे माहौल भक्तिमय बन गया। पूजा के मुख्य यजमान धनंजय सिंह व सुषमा देवी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। पूजा का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा