राजनीतिक सशक्तिकरण व प्रतिनिधित्व को ले अंबेडकर रविदास संघ की बैठक में हिस्सेदारी की हुई बात
- गड़खा विधानसभा सभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र राम को सर्वसम्मति से समर्थन देने के लिए हुआ आह्वान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों की राजनीतिक सशक्तिकरण, प्रतिनिधित्व एवं मजबूत हिस्सेदारी को लेकर सदर प्रखंड के लोहरी, लाढ़पुर गांव स्थित महंत तपेश्वर गोस्वामी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में अंबेडकर रविदास महासंघ के तत्वावधान में अर्जुन राम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को राजनीति के क्षेत्र में सशक्त हिस्सेदारी को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अभी तक राजनीति में रविदास समाज का उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। कहा कि अब जरूरत रविदास समाज का प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित किया जाए। वही महासंघ ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार ने निजीकरण को बढ़ावा देकर अनुसूचित जाति को आरक्षण से वंचित करने की साजिश की गई है। नीतीश कुमार ने दलितों के अधिकार खत्म करने एवं शोषण की प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए पांच साल से अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग एवं महादलित आयोग का पुनर्गठन नहीं किया। जो नीतीश सरकार के दलित विरोधी नीति को दर्शाता है।
वहीं दलित समाज के मान-सम्मान, हक-अधिकार की रक्षा करने एवं अनुसूचित जाति समुदाय के रविदास समाज का राजनीति में सशक्त प्रतिनिधित्व स्थापित करने के लिए गड़खा विधानसभा सभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी सुरेन्द्र राम को सर्वसम्मति से समर्थन देने का निर्णय लिया गया। साथ हीं रविदास समाज के लोगों को एकजुट होकर गड़खा के राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र राम के पक्ष में मतदान करने का अपील किया है। इस मौके पर अधिवक्ता रामराज राम, राजद नेता लक्ष्मण राम, शिवनाथ राम, रामलाल राम, राजू दास, विश्वनाथ राम, प्यारचंद राम, ललन राम, अमर नाथ राम, देवेन्द्र राम, हरेन्द्र राम, दिलीप राम, पारस राम, रामचंद्र राम, शिवजी दास, पवन कुमार राम, कामेश्वर राम, धर्मेन्द्र राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा