बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा रेड रिबन क्लब द्वारा किया जाएगा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
- सारण के 5 महाविद्यालय के 8 छात्र लेंगे भाग
- क्विज प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरिश्चंद को बनाया गया नोडल ऑफिसर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता पूरे बिहार के जिलों में अलग अलग तिथियों में आयोजित की जा रही है। 21 अक्टूबर को अपराह्न 2-4 बजे सारण जिला के प्रतिभागियों के लिए इसका आयोजन है । प्रतियोगिता के पहले चरण (एलिमिनेशन राउंड) के बाद सारण जिला के पांच कॉलेज के 08 विद्यार्थी इसमें भाग लेंगे । राजेंद्र कॉलेज से प्रकाश कुमार बादल, मिसा भारती, जगदम कॉलेज से संजू कुमारी, अभिषेक कुमार राम, जगलाल चौधरी से सुजाता कुमारी, पी एन कॉलेज परसा से सोनी कुमारी, एल एम भी से अमित कुमार, आशुतोष कुमार सिंह भाग लेंगे । बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहायक निदेशक आलोक कुमार ने बताया कि इस चरण में पास प्रतिभागी प्रमंडल स्तर पर भाग लेंगे उसकेबाद राज्य स्तर पर। इस क्विज प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरिश्चंद को नोडल ऑफिसर बनाया गया है । कल होने वाले प्रतियोगिता के लिए छात्रों को माननीय कुलपति, कुलसचिव, कार्यक्रम समन्वयक, पीआरओ आदि ने शुभकामनाएं दी है ।उक्त बातों की जानकारी जेपीयू के पीआरओ डॉ दिनेश पाल ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा