मनचले ने घर में घुसकर बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती के छोटे भाई की गला दबाकर की हत्या, परिजनों में आक्रोश
- जानकारी पाकर सदर एसडीपीओ व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी पुलिस बल महम्मदपुर गांव में तैनात
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा/ मांझी (सारण)। बीती रात मांझी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ के दौरान विरोध करने पर आरोपित द्वारा युवती के छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जबकि युवती के पिता, माता तथा छोटे भाई को पीट पीट कर जख्मी कर दिया गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा अपनी देखरेख में सभी घायलों का इलाज मांझी पीएचसी में कराया जा रहा है। बताया गया है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपित द्वारा अपने पैर से एक नवीं कक्षा के छात्र की गला दबाकर हत्या करने के बाद फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष के आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर पर हमला कर जमकर तांडव मचाया। हालांकि इससे पहले ही आरोपित सहित उसका पिता भी फरार हो गया। आक्रोशितों द्वारा इस दौरान आरोपियों का दरवाजा भी तोड़ दिया गया। सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने मृतक फिरोज अंसारी (15) के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। वहीं वारदात की सूचना पर सदर एसडीपीओ एमपी सिंह व मांझी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव कैम्प कर रही है। बताया गया है कि आरोपी गजेंद्र महतो एक घर के पिछवाड़े से सो रही युवती के कमरे में घुसकर जबरदस्ती/ छेड़छाड़ का प्रयास करने लगा। वहीं युवती द्वारा शोर मचाने पर युवती के पिता पुत्र ने आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन आरोपी ने मौका पाकर फिरोज नामक नौवीं कक्षा के छात्र की गला दबाकर हत्या कर अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए मौके से भाग निकला। वारदात के बाद से मांझी थाना पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस को इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र भी दिया गया है। वहीं पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने व प्रभावी कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा