जलालपुर(सारण)- प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोगों का इस समय लौटना जारी है| हालाँकि परिवहन व्यवस्था पूरी तरह बंद है, लेकिन रविवार देर शाम तक विभिन्न गांव में बहुत सारे परदेसी पहुंचे| उनको लेकर कोरोना के कारण लोगो के जेहन मे कई तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो रही हैं| इसी क्रम मे कोपा थाना क्षेत्र के देवरिया मे एक युवक पूणे से लौटा है | मजलिसपुर का युवक पंजाब से लौटा है, जबकि चतरा बिनटोली के दो युवक चेन्नई से लौटे है| इनको लेकर स्थानीय ग्रामीणों की परेशानियां बढ गई| पड़ोसियों ने उसे जांच करवाने की मांग की तथा अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र तक भी भेजा |हालाँकि स्वास्थ्य कर्मियों का इन सभी के बारे अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है||लेकिन भय के माहौल में रह रहे लोग किसी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहते हैं|


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा