मां दुर्गा का पट खुलते ही दर्शन को श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा/दाउदपुर/मांझी (सारण)। शारदीय नवरात्रि को लेकर 10 दिनों तक चलने वाली दुर्गा पूजा की सप्तमी तिथि को मां जगदम्बे का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। छपरा शहर के अलावा एकमा, दिघवारा, सोनपुर, दाउदपुर, जलालपुर, मशरख, मांझी, तरैया, मढौरा आदि इलाकों में भी देवी प्रतिमाओं के पट खुलते हैं दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मांझी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रो के विभिन्न पूजा पंडालों व देव स्थानों पर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। जैतपुर गांव स्थित क्षत्रिय पूजा समिति के तत्वावधान में देव स्थान ब्रम्ह बाबा के परिसर में स्थापित माँ दुर्गा की विधि पूर्वक पूजा अर्चना व मंत्रोचारण के बाद पट खुला। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि सभी श्रद्धालु भक्तों ने कतार वध होकर माता की चरणवन्दना की। इस दौरान परिसर में पूजा अर्चना व माँ जगदम्बे की जयकारे से पूरा परिसर समेत आस पड़ोस का माहौल भक्तिमय वातावरण में लीन हो गया।वहीं श्रद्धालु भक्तों ने गांव नगर की खुशहाली,संवृद्धि की माता से आराधना की।साथ ही मानव जाति पर आए वैश्विक कोरोना महामारी के संकट से उबारने के लिए माँ दुर्गा की आराधना की। वहीं पंडाल की भव्य सजावट व मनोरम दृश्य देखते ही बन रही है।मां के भजन-कीर्तन व जयकारे से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान है। सम्पूर्ण गांव माँ की भक्ति में लीन है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि