अमनौर में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत
अमनौर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ढोरलाही अभिमान गांव में एक बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गई. मृतक अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही अभिमान गांव निवासी अखिलेश कुमार शर्मा का 10 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार शर्मा बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर के समीप खेत में खेल रहा था, तभी किसी विषैले सर्प ने डस लिया. जिसके बाद अचेत अवस्था में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी