महागठबंधन की सरकार बनी तो नियोजित शिक्षकों सहित सभी संविदा कर्मी की सेवाएं नियमित होंगी: तेजस्वी यादव
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। महागठबंधन की सरकार बनी तो बुजुर्गों को एक हजार रुपये प्रति माह पेंशन कर दी जायेगी। नियोजित शिक्षक, टोला सेवक, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जायेगा। इसके साथ दस लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिया जायेगा। एकमा विधानसभा से श्रीकांत यादव नहीं बल्कि तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। यह बात पूर्व डिप्टी सीएम सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने एकमा विधानसभा के जनता बाजार में हाईस्कूल के मैंदान में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। वह राजद प्रत्याशी श्रीकांत यादव के लिए लोगों से वोट मांगने यहां पहुंचे थे। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि एकमा विधानसभा के राजद प्रत्याशी श्रीकांत यादव के परिवार से जल्द ही लालू परिवार की रिश्तेदारी होने वाली है। मंच पर राजद नेत्री रेणु यादव ने लहलादपुर प्रखंड में डिग्री कॉलेज एवं ढोढ़स्थान मेला को पर्यटन स्थल बनाने की मांग डिप्टी सीएम से किया। राजद नेता तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर से उतरते ही मंच पर माइक संभाल लिया व सीधे लोगों से मुखातिब हो गये। उन्होनें भीड़ से नियंत्रित होने का अनुरोध किया व तीन नवंबर को लालटेन पर वोट मांगा। सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भरत चौहान, मंच संचालन रामाशीष यादव व धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र कुमार सोनी ने किया। जनसभा को प्रतिमा कुशवाहा, आलिम मियां, उर्मिला यादव, कामरेड अरूण कुमार, इंजीनियर संजय राय, राजेन्द्र राय, मकसूद आलम, डॉ. कमलेश द्विवेदी, महेश्वर दूबे, केश्वर राम, सुभाष प्रसाद यादव, जितेंद्र सिंह, अहमद अली, जाकिर अंसारी आदि अन्य महागठबंधन के नेताओं ने भी संबोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा