डुमरी के पूर्व सरपंच के निधन पर शोक
तरैया (सारण)। प्रखंड के डुमरी पंचायत के पूर्व सरपंच व उसुरी गांव निवासी 70 वर्षीय कमलाकान्त दास की मंगलवार की रात्रि में गाजियाबाद में निधन हो गया। दिवंगत पूर्व सरपंच पिछले कुछ दिनों से ह्रदय रोग व डायबिटीज की बीमारी से ग्रसित थे। उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था तथा वे इलाज के दौरान अपने पुत्र के यहां गाजियाबाद रहकर अपना उपचार करा रहे थे। दिवंगत कमलाकान्त दास वर्ष 2006 से 2011 एवं 2011 से 2016 तक डुमरी ग्राम कचहरी के सरपंच पद पर कार्यरत रहें। वे नेक दिल इंसान थे तथा उनका कार्यकाल काफी सन्तोष जनक रहा है। दो वर्ष पूर्व उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। उन्हें चार पुत्र व दो पुत्री है, दिवंगत सरपंच अपने जीवनकाल में ही सभी पुत्र-पुत्रियों की शादी-विवाह सम्पन्न कर चुके थे। पूर्व सरपंच के निधन से जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके निधन पर डुमरी मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, बीडीसी साबिर हुसैन, वार्ड सदस्य नन्दकिशोर महतो, पंच अवधेश चौरसिया, लालबहादुर राय, योगेंद्र राम, समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा