चाकू घोंप कर युवक की हत्या, गांव में तनाव
छपरा (सारण)। रिविलगंज थाना क्षेत्र के पचपतरा गांव में मंगलवार की देर शाम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक पंचपतरा गांव के धूपन प्रसाद के पुत्र 22 वर्षीय मुकेश कुमार उर्फ नन्हे था। घटना के बाद गाँव में तनाव है। हलांकि घटना के पीछे कारण का सही जानकारी अभी नहीं मिली है। क्षेत्र में कई तरह की चर्चा चल रही है। बताया जाता है कि गांव के ही दो परिचित और दो अज्ञात युवक घर से बुलाकर ले गये और चाकू से गोद गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मंगलवार की रात में युवक को गांव के बाहर ले जाकर चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल करने के बाद सभी फरार हो गये। घायल को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना पाकर पुलिस ने गांव पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस कैंप कर रही है। हत्या के कारणों को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले में मृतक की मां रेणु कुंवर के बयान पर दो नामजद तथा दो अज्ञात समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। इस घटना को लेकर जितनी मुंह, उतनी बातें कही जा रही है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और नामजद हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा