छपरा में चुनावी सभा में पीएम ने तेजस्वी पर साधा निशाना, राजद के लालटेन पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधियो को लालटेन के अंधियारें से लाभ मिलेगा
छपरा में आयाजित चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार विधान सभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश की चर्चा करते हुए कहा कि वहा भी दो युवराज ( राहुल गांधी और अखिलेश यादव ) ने मिलकर चुनाव लड़ा था और यहां भी जंगल राज के युवराज के साथ हाथ मिलाया है। लेकिन यूपी की जनता ने जिस तरह से उनको वापस घर भेज दिया था वही हाल बिहार की जनता करेगी। पहले चरण के चुनाव में चारो तरफ से एक ही संदेश हे कि एनडीए ने बाजी मार ली है। मोदी ने दावा किया कि एक तरफ बिहार में डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल युवराज। मोदी ने कहा कि आप मुझे गाली दो लेकिन ये लोग बिहार की भावना को समझ नही सकते . मोदी ने कहा कि इन्हें सिर्फ अपने परिवार से मतलब है बिहार से कोई मतलब नही। मोदी ने कहा कि मै एक वीडियो देख रहा था, जिसमें एक बुजुर्ग महिला बोल रही थी कि मोदी ने हमें जल नल दिया, राशन दिया, बिजली दी इसलिये हम मोदी को वोट देंगें।
लालू-राबड़ी के जंगल राज की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा मां अपने बच्चो से कहती है कि बाहर में लकडसूंघवा खडा़ है। उन्हें डर है कि अपहरण और किनैपिंग के चलते बच्चो को घर से निकलना मुश्किल हो जायेगां। प्रधानमंत्री ने कहा कि नये उद्योग लगाने की बात कौन कहे जो पुराने उद्योग है वो भी बंद हो जायेगें। उन्होनें राजद के लालटेन पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधियो को लालटेन के अंधियारें से लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश सिंह की चर्चा करते हुए कहा कि जिन्होनें पूरा जीवन पार्टी को समर्पित किया उनके साथ जब उनलोगो ने ऐसा वर्ताव किया तो युवाओ के साथ कैसा वर्ताव करेगें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी