बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 104 प्रत्याशियों द्वारा आपराधिक छवि छुपाने को लेकर चुनाव आयोग ने किया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रत्याशियों द्वारा आपराधिक छवि छुपाने को लेकर चुनाव आयोग ने 104 प्रत्याशियों को नोटिस भेजा है। जिनको 48 घंटे के अंदर जवाब देना होगा की। आखिर उन्होंने आपराधिक केसों का विवरण न्यूज पेपर और टीवी में प्रकाशित क्यों नहीं करवाया।
बता दें कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार, आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को नामांकन वापसी के 4 दिन के अंदर पहली पब्लिसिटी करनी होगी। जबकि नामांकन वापसी के 5 से 8 दिनों के अंदर दूसरी पब्लिसिटी करनी थी और नामांकन वापसी के 9 से चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक तीसरी पब्लिसिटी करानी है।
वहीं 3 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज दूसरे चरण के आब्जर्वर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया, और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही ऑब्जर्वर को और भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल