बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 104 प्रत्याशियों द्वारा आपराधिक छवि छुपाने को लेकर चुनाव आयोग ने किया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रत्याशियों द्वारा आपराधिक छवि छुपाने को लेकर चुनाव आयोग ने 104 प्रत्याशियों को नोटिस भेजा है। जिनको 48 घंटे के अंदर जवाब देना होगा की। आखिर उन्होंने आपराधिक केसों का विवरण न्यूज पेपर और टीवी में प्रकाशित क्यों नहीं करवाया।
बता दें कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार, आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को नामांकन वापसी के 4 दिन के अंदर पहली पब्लिसिटी करनी होगी। जबकि नामांकन वापसी के 5 से 8 दिनों के अंदर दूसरी पब्लिसिटी करनी थी और नामांकन वापसी के 9 से चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक तीसरी पब्लिसिटी करानी है।
वहीं 3 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज दूसरे चरण के आब्जर्वर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया, और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही ऑब्जर्वर को और भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग