बिहार चुनाव: दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को, 94 सीटों पर होगा वोटिंग
बिहार विधान सभा के दूसरे चरण के लिये 17 जिलो के 94 सीटो पर आज चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। 3 नबंबर को होने वाले मतदान में करीब 1463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिसमें 1316 पुरूष और 146 महिला उम्मीदवार है। इस चुनाव में राजद ने 56 सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारे है, जबकि 31 सिटिंग सीट है। जबकि जद यू ने 30 के बदले 43 भाजपा ने 22 के बदले 46 कांग्रेस ने 07 के बदले 24 लोजपा ने 02 के बदले 52 रालोसपा ने 36 सी पी आई 4 सी पी एम ने 04 बसपा ने 33 और रांकपा ने 29 सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारे है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल