बिहार चुनाव: 17 जिलों की 94 सीटों पर 3 नवंबर को होगा मतदान, तैयारी पुरी, कई दिग्गज नेताओं के किस्मत का फैसला करेंगे वोटर
दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 13 जिलों (गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीवान, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, वैशाली, नालंदा, समस्तीपुर, बेगूसराय, भागलपुर, और खगड़िया) की 94 सीटों पर होगी।
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पटना। बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के लेकर दूसरे चरण की वोटिंग कल यानी मंगलवार को होगी। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियों को पुरा कर लिया गया है। चुनाव को लेकर रविवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। सोमवार को शाम में सभी मतदान कर्मी वोटिंग के लिए संबंधित मतदान केन्द्रों पर रवाना हो जाएंगे। बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में 94 सीटों पर वोटिंग होनी है जिनमें से अधिकांश पर मुकाबला महागठबंधन बनाम एनडीए है। 94 सीटों में से 28 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी और आरजेडी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। दूसरे चरण की वोटिंग की खास बात यह है कि इसी दौरान ही लालू प्रसाद के दोनों बेटे और उनके समधी समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।
दूसरे चरण में यहां से चुनाव मैदान में है दिग्गज नेता
- बिहार के राघोपुर सीट पर सीधी लड़ाई राजद बनाम भाजपा है। इस सीट से महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव चुनावी रण में हैं, उनकी सीधी टक्कर इस सीट पर बीजेपी के सतीश राय से है।
- बिहार चुनाव में इस बार लालू के बड़े लाल यानी तेजप्रताप यादव ने अपनी सीट बदल ली है। हसनपुर में लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव चुनाव मैदान में हैं जहां उनके सामने जेडीयू के राजकुमार राय हैं।
- बिहार के सारण जिले की परसा सीट से लालू के समधी इस बार चुनावी समर में हैं। जेडीयू के लिए ये सीट हाईप्रोफाइल है। राजद छोड़कर जेडीयू में जाने वाले चंद्रिका राय का मुकाबला परसा में आरजेडी के उम्मीदवार छोटेलाल राय से है।
- दूसरे चरण के चुनाव में ही बिहार के बाहुबली नेता पप्पू पांडेय की भी किस्मत का फैसला होना है। जदयू के इस बाहुबली उम्मीदवार और विधायक के सामने कांग्रेस के बाहुबली काली पांडेय हैं। गोपालगंज की ये लड़ाई काफी रोचक है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल