मढ़ौरा के नगरा में वोटिंग शुरू होते ही चार बूथों पर ईवीएम में आयी गड़बड़ी, अधिकारियों ने कराया ठीक
छपरा(सारण)। बिहार विधानसभा चुनान के दूसरे चरण के मतदान चल रहा है। मंगलवार को वोटिंग शुरू होने से पूर्व ही ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर अधिकारी काफी हलकान रहे। मिली जानकारी के अनुसार मॉकपोल शुरू होने के दौरान ही मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के नगरा प्रखंड के बूथ संख्या 199, 261, 207 और 231 पर ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली है। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ईवीएम को ठीक कराया। इससे करीब 30 से 45 मिनट विलंब से वोटिंग शुरू हुआ है। हालांकि अधिकारी विलंब से वोटिंग शुरू होने की बात को सिरे से खारिज कर रहे है। बताया जा रहा है कि नगरा प्रखंड में अहले सुबह करीब सात बजे बूथ संख्या 199 पर ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना पर अधिकारी पहुंचकर सीयू यानी कंट्रोल यूनिक को बदल दिया तथा बूथ संख्या 261 पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर बीयू यानी बैलेट यूनिक को बदला गया है। वहीं बूथ संख्या 207 एवं 231 पर ईवीएम में खराबी की सूचना पर अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर पहुंचकर ईवीएम को ठीक किया है। इसके बाद से सभी बूथों पर सुचारू तरीके से मतदान शुरू है। अधिकारियों ने माने दोपहर एक बजे तक करीब 30 प्रतिशत मतदान की सूचना मिली है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा