EVM पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल तो मांझी ने पूछा- अपने और बिहार वाले युवराज को इटली भेजना है या पाकिस्तान?
पटना। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम हैक होने की आशंका जताई है। दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट में लिखा है कि ईवीएम में चिप है, इसलिए वो हैक हो सकती है, यही वजह है कि विकसित देश ईवीएम से चुनाव नहीं कराते, जबकि कुछ छोटे देश और भारत में ईवीएम से चुनाव होते हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के EVM पर दिए बयान पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कांग्रेस नेता पर सवाल उठाते हुए कहा कि हार के डर से विरोधी दलों में अभी से ही EVM को लेकर सवाल उठाना शुरू हो गया है।
जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दिग्गी राजा बिहार चुनाव का परिणाम आया नहीं और अभी से ही EVM पर रोना शुरू कर दिया। बिहार चुनाव परिणाम से पहले यह तय कर लीजिए कि आपके अपने युवराज और बिहार वाले युवराज को इटली भेजना है या पाकिस्तान? क्योंकि बिहार में आपके गठबंधन की हार तय है।’
दिग्गी राजा बिहार चुनाव का परिणाम आया नहीं और अभी से ही EVM पर रोना शुरू कर दिया।
बिहार चुनाव परिणाम से पहले यह तय कर लिजिए कि आपके अपने युवराज और बिहार वाले युवराज को इटली भेजना है या पाकिस्तान।
क्योंकि बिहार में आपके गठबंधन की हार तय है।#तय_नीतीश_जय_जय_नीतीश https://t.co/znK5kiq7wz— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 3, 2020


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष