विवाहिता से छेड़छाड़ का विरोध करने पर परिजनों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना चमरिया गांव में बुधवार की सुबह छेड़खानी करने पर परिजनों द्वारा छेड़खानी करने वाले के परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर जमकर मारपीट की गई जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए। घायलों का इलाज मशरक पीएचसी में कराया गया जहां उनकी पहचान चैनपुर चमरिया गांव निवासी स्व नागीना मांझी के 50 वर्षीय पुत्र दुर्गा मांझी और लालजीत मांझी की 21 वर्षीय पत्नी नितू देवी, सुमेर मांझी की 50 वर्षीय पत्नी राजकुमारी मांझी,रतन मांझी की 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी और दूसरे पक्ष से गणेश मांझी की 55 वर्षीय पत्नी द्रौपदी देवी के रूप में हुई। मामले में एक पक्ष से पीड़ित महिला ने बताया कि गांव में पड़ोस के ही युवक द्वारा उस पर गलत करने के लिए बराबर परेशान किया जाता है। दो दिन पहले भी शौच करने गांव से बाहर जाने पर हाथ पकड़ छेड़खानी की गई पर हाथ छुड़ाकर घर चली आई। मंगलवार को भी फिर से छेड़खानी की गई और रात्रि में खिड़की से कागज पर गलत सलत लिख कमरे में डाल दिया गया। बुधवार की सुबह मामले की जानकारी परिजनों को होने पर पड़ोसी के युवक से पूछताछ की गई तों जमकर मारपीट की जानें लगी जिसमें सभी महिला पुरुष घायल हो गए।वही दूसरे पक्ष ने बताया कि किराने की दुकान पर बकाया था उसी के भुगतान को लेकर तगादा किया गया जिसमें दर्जनों लोगों ने लाठी डंडे से लैश होकर मारपीट कर दुकान में पचास हजार की लूट पाट की गई। सभी दोनों मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा