बनियापुर विधान सभा क्षेत्र का चुनाव कड़ी सुरक्षा और चाक- चौबंद व्यवस्था के साथ निर्धारित समय से हुआ शुरूआत
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। दूसरे चरण में निर्धारित बनियापुर विधान सभा क्षेत्र का चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा और चाक- चौबंद व्यवस्था के साथ निर्धारित समय से शुरू हुई। इस दौरान कुछ एक केंद्रों पर हल्की-फुल्की ईवीएम में खराबी की शिकायत मिलने की बात बताई गई। जिसे तुरंत दुरुस्त कर 10-15 मिनट के अंतर से मतदान कार्य शुरू कर दिया गया।इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह,अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ,बनियापुर थानाध्यक्ष रितेश मिश्र,सहाजितपुर थानाध्यक्ष संजय प्रसाद सहित सभी वरीय पदाधिकारी भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर पल-पल की सूचना एकत्रित कर लगातार पुलिस बल के साथ गस्त करते रहे।साथ ही संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश देने में लगे रहे।इस दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम,सर्विलांस टीम सहित अन्य फोर्सेज द्वारा भी संवेदनशील बूथों और जातिगत प्रभुत्व वाले चिन्हित बूथों पर पैनी नज़र रखी गई।ताकि चुनाव में किसी प्रकार की धांधली न हो सके।
आदर्श मतदान केंद्र रहा आकर्षण का केंद्र
बनियापुर में बूथ संख्या 244,कन्या मध्य विद्यालय बनियापुर को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था।जहाँ मतदान कर्मी के रूप में महिला कर्मियों की नियुक्ति हुई थी।साथ ही इस केंद्र को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया था।जहाँ मतदान करने पहुँचे मतदाताओ ने उक्त केंद्र और महिला मतदान कर्मियों की कार्यशैली की खूब प्रशंसा किया।
दोपहर बाद भी मतदान केंद्रों पर जुटी रही भीड़
दोपहर बाद भी मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित दिखे।बूथों पर लंबी कतार रहने के बाद भी मतदाता गण कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में मतदान केंद्र पर डटे रहे।मालती देवी,उषा देवी,किरण कुमारी,उमा देवी,शिवझरी देवी ने बताया कि पांच वर्षो के बाद सरकार चुनने का मौका जनता के हाथों में होती है।जिसे बेकार नही करना चाहिये।काम तो रोज करना है।मगर आज सरकार चुनने का मौका मिला है तो धूप और गर्मी हम मतदाताओं के हौसले के आगे पस्त है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा