सारण में मिले नौ कोराेना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 5638, स्वास्थ्य होकर लौटे 5481 मरीज
छपरा(सारण)। जिले में बुधवार को भी मात्र नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सोमवार को मात्र एक कोरोना मरीज मिला था। वहीं मंगलवार को चुनाव के कारण सिर्फ सैंपल कलेक्ट किया गया था। इस प्रकार जिले में मिले 09 नये कोरोना मरीज के बाद पॉजिटिव मरीजो की संख्या 5638 हो गई है। सभी जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई है। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. माध्वेश्वर झा ने बताया कि जिले में अब तक चार लाख 25 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिसमें 5638 लोग पॉजिटिव पाये गये और उनमें से करीब 5481 लोग स्वस्थ होकर घर को जा चुके हैं। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या भी अब समाप्त हो चुकी है। सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल के अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना जांच की जा रही है। इस प्रकार जिले में एक्टिव केस की संख्या मात्र 146 रह गई है, जिनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 339 कंटेनमेंट जोन बनाये गये थे और सभी कंटेनमेंट जोन को समाप्त किया जा चुका है। जिले में अब एक भी कंटेनमेंट जोन की संख्या नहीं है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा