पीजी में नामांकन को ले मेधा सूची जारी, नामांकन आज से
छपरा(सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नामांकन समिति की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो. फारूख अली की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। इसमें पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों (सत्र-2018-20 एवं 2019-21) में नामांकन को लेकर प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया। छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ. उदय शंकर ओझा ने बताया कि पीजी में नामांकन को ले मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देर शाम तक मेधासूची अपलोड कर दी जाएगी। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूची डाउनलोड कर सकते हैं। पीजी में नामांकन 06 से 09 नवंबर तक नामांकन होगा। वहीं 10 नवंबर से स्नातकोत्तर का वर्ग संचालन भी शुरू हो जाएगा। स्नातक प्रथम खंड (सत्र- 2020 -2023) में नामांकन को लेकर प्रथम मेधा सूची का प्रशासन 22 नवंबर को कर दिया जाएगा। वहीं 22 – 28 नवंबर तक नामांकन होगा। इसके साथ ही इसी साल से स्नातकोत्तर के पाठयक्रम में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने का निर्णय लिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा