बिहार विधानसभा चुनाव: मतगणना में शारीरिक दूरी का रखा जाएगा विशेष ख्याल
सिवान । जिले में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतगणना संपन्न कराने के लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं। मतगणना के दौरान कोविड-19 को लेकर विशेष सतर्कता बरतने क तैयारी की जा रही है। जिसके तहत शारीरिक दूरी का पालन हो इसको लेकर जहां एक कमरे में दो टेबल लगाए जाते थे अब दो कमरे में दो टेबल लगाए जाएंगे। आठ विधानसभा के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं। इसमें एक टेबल पर मात्र तीन कर्मी होंगे जिसमें एक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर व एक सहायक असिस्टेंट होंगे। कुल 14 टेबल लगाए जाएंगे। गौर करने वाली बात है कि 10 नवंबर को सुबह आठ बजे से तीनों केंद्र पर मतों की गिनती की जाएगी। इसको लेकर मतगणना में भाग लेने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारियों को सुबह छह बजे ही केंद्र पर पहुंच जाना होगा। कर्मियों को मतगणना केंद्र पहुंचने के बाद पहले उनको चाय-नाश्ता आदि के लिए जो पैसे दिए जाते हैं उसे मुहैया करा दिया जाएगा। बताते चलें कि डॉयट मतगणना केंद्र पर महाराजगंज एवं गोरेयाकोठी विधानसभा, सीटीई मतगणना केंद्र पर दरौली विधानसभा एवं डीएवी मतगणना केंद्र पर सिवान सदर, जीरादेई, रघुनाथपुर, दारौंदा, बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के मतगणना होगी। 14 टेबल पर 42 कर्मी कार्य करेंगे। जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि केंद्र पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात किए गए हैं। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
एक ही साथ होगी आठों विधानसभा की मतगणना
जिले के तीनों मतगणना केंद्रों पर पर 10 नवंबर को आठों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। यह गिनती एक साथ आठों विधानसभा की शुरू होगी। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होने के बाद 10 बजे से रुझान मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं शाम चार बजे के करीब किसी-किसी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना समाप्ति की ओर पहुंच जाएगी। इससे यह पता चलने लगेगा कि किस विधानसभा क्षेत्र के कौन से प्रत्याशी अधिक मतों से बढ़त बनाएं हुए हैं। कुल मिलाकर चार बजे शाम स्थिति स्पष्ट भी हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 राउंड के करीब गिनती होगी। इससे बढ़ व घट भी सकता है।
जिले में 53.6 फीसद हुई वोटिग
तीन नवंबर को विधानसभा चुनाव के दौरान आठों विधानसभा को मिलाकर कुल 53.6 फीसद वोटिग हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सिवान सदर विधानसभा में 54.12 फीसद, जीरादेई में 51.85 फीसद, दरौली में 50.05 फीसद, रघुनाथपुर में 53.26 फीसद, दारौंदा में 50.98 फीसद, बड़हरिया में 56.97 फीसद, गोरेयाकोठी में 57.61 फीसद तथा महाराजगंज 53.41 फीसद। इस प्रकार से सबसे अधिक वोटिग गोरेयाकोठी विधानसभा में हुई जबकि सबसे कम वोटिग दरौली विधानसभा में हुई है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली