सीवान में किशोरी की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
सीवान। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतका के भाई के बयान पर गांव के ही धनंजय राम, बबलू शर्मा एवं राजू कुमार राम को आरोपित किया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपितों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम मृतका अपनी भाभी को मतदान कराने के लिए गांव के ही मतदान केंद्र पर गई थी। जब उसकी भाभी मतदान के लिए कतार में खड़ी थी तभी गांव के तीनों युवकों ने उसे पकड़ कर दो सौ मीटर की दूरी पर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मतदान करने के बाद जब उसकी भाभी लौटी तो उसे न देख घर लौट गई। जब वह घर पर नहीं लौटी तो स्वजन उसकी खोजबीन करने लगे। इसी बीच शौच करने गए गांव के एक व्यक्ति ने झाड़ी के पास एक लड़की का शव देखा। शव मिलने की सूचना पर स्वजन भी वहां पहुंच गए और शव की पहचान की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। इस घटना को ले स्वजन एवं ग्रामीणों ने बसंतपुर में बुधवार को पुलिस प्रशासन के विरुद्ध सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। एसपी अभिनव कुमार द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर जाम हटा था। उसी समय से पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली