चुनावी रंजीस में तरैया निर्दलीय प्रत्याशी ने की मारपीट,घायल सदर रेफर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पीएचसी में शुक्रवार की देर रात एक व्यक्ति को मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने घायलावस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के सढवारा गांव निवासी सुशील कुमार सिंह के 35 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार सिन्हा के रूप में हुई है। मामले में घायल ने बताया कि वह सढवारा बाजार पर खड़ा था वही पर चार पांच वाहनों से तरैया विधानसभा से चुनाव लड़ें निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपने समर्थकों साथ पहुंच गाली गलौज करते हुए चुनाव में विरोध करने को बोलते हुए जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान उनके गार्ड समेत दर्जनों लोगों ने हथियार के बल पर मारपीट किया जिसमें वे घायल हो गए। मौके पर गांव वालों के पहुंचने पर उनकी जान बच सकी। मामले में आक्रोशित गांव वालों ने सड़क जाम कर दिया जिससे मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटा,घायल को अस्पताल पहुंचाया। मामले में घायल द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया जिसमें पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा