घड़ियाल को पकड़ने के लिए तालाब में डाला जाएगा महाजाल
- वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तालाब का निरीक्षण किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर/सारण (प्रदीप कुमार)। थाना क्षेत्र के धोबवल गांव स्थित तालाब में घड़ियाल देखे जाने की सूचना पर शुक्रवार को वन विभाग मशरक की टीम मौके पर पहुंच कर तालाब का निरीक्षण किया। हालांकि निरीक्षण के दौरान साढ़े तीन बीघे में फैले इस बड़े तालाब में घड़ियाल का कोई मूवमेंट दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद फॉरेस्टर लव कुमार राय ने ग्रामीणों से पूछताछ की। इस मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्य रौशन श्रीवास्तव सहित कुछ ग्रामीणों ने तालाब में घड़ियाल देखे जाने की बात बतायी। ग्रामीणों द्वारा तालाब में घड़ियाल के मौजूदगी की पुष्टि किये जाने के बाद उन्होंने बताया कि घड़ियाल को पकड़ने के लिए महाजाल की व्यवस्था की जा रही है। शनिवार को तालाब में महाजाल डालकर घड़ियाल को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा