परिवहन विभाग ट्रैफिक नियमों को लेकर हुआ सख्त
- अब कम उम्र के वाहन चालकों को पकड़े जाने पर 25 हजार का होगा जुर्माना, नहीं तो वाहन मालिक जाएंगे जेल: संतोष सिंह
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। अब सड़क पर परिवहन नियमों को अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है। वाहन चलाते समय हेलमेट के अंदर मोबाइल से बात करते पकड़े जाने पर भाड़ी जुर्माना होगा। इस संबंध में जिले के परिवहन विभाग के मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अब ट्रैफिक नियमों का पालन लोगों को हर हाल में करना होगा। क्योंकि ट्रैफिक नियमों की लापरवाही से हो रही दुर्घटना की रोकथाम के लिए आम जनता को जागरूक होना पड़ेगा। वहीं एमवीआई ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष में कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने से रोकें। अक्सर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ऑटो, रिक्शा, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं। जिन पर अब सख्ती से विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिसकी मास्टर प्लानिंग कर ली गई है। चुनाव खत्म होते ही सड़क सेफ्टी पर परिवहन विभाग की पैनी नजर रहेगी। यहां तक कि शहरों के अलावा अब देहाती क्षेत्रों में होगी सघन जांच प्रक्रिया चलेगी। बताते चलें कि शहर में लहेरिया कट बाईक चलाने वालों की अब खैर नहीं है। पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ जेल हो सकती है। इसलिए वाहन चलाते समय रफ्तार का भी ख्याल रखना होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा