कन्हौली मनोहर पंचायत में बैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवनिर्मित हनुमान मंदिर का किया गया प्राण प्रतिष्ठा
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनाक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। एनएच 331 स्थित कन्हौली मनोहर पंचायत के पुछरी बड़ी नहर पर रविवार को आचार्यो की देख रेख में बैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व श्रद्धालु भक्तों द्वारा कन्हौली पोखरा से जलभरी भी की गई।जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राकेश राम ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान लला के भब्य और आकर्षक मंदिर का निर्माण कार्य सुनिश्चित हुआ है।जिसके उपलक्ष्य में पांच दिवसीय हवन पूजन का कार्यक्रम निर्धारित है।जो रविवार से शुक्रवार (08- 13 नवम्बर) तक चलेगा।जहाँ अलग-अलग तिथि के लिये अलग- अलग कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।प्रथम दिन प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ वेदी पूजन का कार्य प्रारंभ हुआ। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा स्थल सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।वही पूजा समिति द्वारा भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो को ध्यान में रख साफ-सफाई से लेकर लाइट-साउंड तक कि माकूल व्यवस्था की गई है। मौके पर बीरेंद्र कुमार ओझा,पैक्स अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर,स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राकेश राम सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा