छपरा में रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
- श्रीविज्ञानदेव जी महाराज के जन्मदिन के अवसर 40 लोगों ने किया रक्तदा
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनाक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में छपरा सदर प्रखंड के सिंगही गांव के सद्गुरू सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के प्रांगण में श्रीविज्ञानदेव जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके पर करीब 40 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक की मेडिकल टीम में शामिल डा मेराज आलम, धर्मवीर कुमार, उर्मिला कुमारी, मनोज कुमार, देवेंद्र सिंह आदि चिकित्सा कर्मियों ने रक्तदान का कार्य संपन्न कराया। शिविर में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि ग्रामीण इलाके में आयोजित शिविर में महिला तथा युवतियों ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर के संचालन में युवा रेड क्रॉस सोसाइटी के अमन राज तथा अमन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इस मौके पर सदगुरू सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, संयोजक महात्मा महतो, उदय शंकर साह, वर्मा सिंह, रूपेश कुमार, भुनेश्वर सिंह, रामबाबू शिक्षक विनोद कुमार, शंकर प्रसाद कश्यप, राजकिशोर सिंह, समाज कल्याण आदि ने भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा