इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग लाखों की क्षति
- बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचरौड़ बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में मंगलवार की रात्रि में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान में रखें गए लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गई है। जानकारी के अनुसार पचरौड़ बाजार स्थित विकास इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इलेक्ट्रिकल दुकान में बिजली कि शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान में रखे गए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिक्ल पार्ट्स तथा दुकान का रेख भी पूर्ण रूप से जलकर राख हो गया है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दुकानदार नीतेश कुमार सिंह ने संध्या में दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। करीब समय 08:50 बजे के आसपास के ग्रामीणों व दुकानदारों ने देखा कि इलेक्ट्रॉनिक दुकान से धुआ निकल रहा है। तब ग्रामीणों ने उक्त दुकानदार को फोन कर बुलाया। दुकानदार नीतेश कुमार ने पहुंचकर जैसे ही दुकान का शटर खोला की दुकान से काफी तेजी से आग की लपट बाहर की तरफ बढ़ी। काफी तेज गति से आग की लपट देखकर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। दुकान के आसपास में काफी घना बस्ती होने के कारण लोग डरे व सहमे हुए थे कि आग उनलोगों के घरों को भी क्षति न पहुचा दे। स्थानीय दवा व्यवसायी राजीव कुमार सोनी ने अगलगी की सूचना तरैया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को फोन पर दी तथा थाने से तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजने की बात कही। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक दुकान मे रखे गए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल पार्ट्स जलकर राख हो गए थे। पीड़ित दुकानदार नीतेश कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली व छठ पूजा के लिए लाखों रुपए कर्ज लेकर टीवी, पंखा, लाइट, एलईडी, फ्रिज व अन्य इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स लाया था। इस अगलगी की घटना से मुझे लाखों रुपए की क्षति हुई है। जिससे काफी सदमें में हूँ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा